अक्षय कुमार के फैंस को काफी दिनों से उनकी नई फिल्म “बेल बाटम” (Bell Bottom) का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है। जी ! हाँ फिल्म थियेटर में जल्द ही रिलीज होने वाली है।
अक्षय कुमार film industry के पहले अभिनेता (actor) हैं, जिनकी फिल्म बेल बाटम लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Bell Bottom is an upcoming Indian Hindi-language spy thriller film directed by Ranjit M Tewari. The film is written by Aseem Arrora and Parveez Sheikh, with production by Pooja Entertainment and Emmay Entertainment.
- Release: 27 July 2021
- Director: Ranjit Tiwari
- Production companies: Pooja Entertainment; Emmay Entertainment
- Language: Hindi
- Written by: Aseem Arrora; Parveez Shaikh
दर्शकों को उनकी एक झलक screen silver पर मिलेगी। फिल्म 27 जुलाई 2021 को दुनिया भर में रिलीज हो रही है, जिसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने फैंस को दी है।
उन्होंने भी उनकी फिल्म Bell Bottom को थियेटर में रिलीज होने का धैर्य पूर्वक इंतजार किया है। दुनिया भर में बड़े पर्दे में प्रसारित होने वाली है, जिसमे हमें अक्षय का एक नया अवतार में देखने को मिलेगा।
इस फिल्म की शूटिंग काफी वक्त पहले ही हो गई हो चुकी थी। पिछले lockdown के बाद ही अक्षय ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। जिसके बाद से फिल्म थियेटर में रिलीज होने का इंतजार कर रही है।
Bell Bottom फिल्म 1980 के समय की कहानी पर आधारित है, जिसमें अक्षय का एक एजेंट की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
अक्षय के अलावा फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरेशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन नजर आने वाले हैं।